...

Body language? What is body language?Audio book, Flip book, Read Hurry up!

Body Language:जब मैं पहली बार बॉडी लैंग्वेज के बारे में एक सेमिनार में सुना तो, मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा रोमांचित हो गया, मैं इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहता था।मानवीय संप्रेषण संकेत मुद्राओं स्थितियां और दूरियों से जितना ज्यादा होता है उतना किसी दूसरे तरीके से नहीं होता.

AUDIO BOOK SUMMARY:


Flip Book Read:


बॉडी लैंग्वेज Summary:

 लोग जो कहते हैं वह अक्सर वह नहीं होता जो भी सोचती या महसूस करते हैं.

 अब बॉडी लैंग्वेज से आप दूसरों के हाव-भाव से उनके विचारों को पढ़ना सीख सकते हैं.

 यह असंभव सा लगता है, परंतु बॉडी लैंग्वेज को समझना बहुत आसान है और इसका प्रयोग करना बहुत मजेदार भी है.

 यह जानने के लिए बॉडी लैंग्वेज पढ़ें.

 किस तरह जाने की कोई झूठ बोल रहा है.

 किस तरह खुद को लोगों का चाहिता बनाया जाए.

 किस तरह लोगों से सहयोग प्राप्त किया जाए.

 किस तरह इंटरव्यू और डिबेट चर्चाओं में सफलता प्राप्त की जाए.

 किस तरह अपने साथी को  खोजें.

Body language? What is body language?

जब मैं पहली बार बॉडी लैंग्वेज के बारे में एक सेमिनार में सुना तो, मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा रोमांचित हो गया, मैं इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहता था।मानवीय संप्रेषण संकेत मुद्राओं स्थितियां और दूरियों से जितना ज्यादा होता है उतना किसी दूसरे तरीके से नहीं होता

ज्यादातर शोधकर्ता मानते हैं कि शाब्दिक माध्यम का प्रयोग खासतौर पर सूचना संप्रेषित करने के लिए किया जाता है जबकि शाब्दिक माध्यम का प्रयोग व्यक्तिगत भावनाओं को संप्रेषित करने के लिए किया जाता है और कई मौके पर तो इसे शाब्दिक संदेशों के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. Body Language

महिलाएं पुरुषों से ज्यादा अनुभूतिक्षम होती है और महिलाओं में अंतर्बोध की ज्यादा क्षमता होती है महिलाओं में यह जन्मजात योग्यता होती है कि वह शाब्दिक संकेत को पकड़ ले और उनका मतलब समझ ले इसके अलावा उनकी नजर भी इतनी पैनी होती है कि उन्हें बारीकियां बहुत जल्दी दिख जाती है इसलिए ऐसे बहुत कम पति होंगे जो अपनी पत्नियों से सफलतापूर्वक झूठ बोल पाते होंगे इसके विपरीत ज्यादातर पत्नी अपने पति की आंखों में सफलतापूर्वक धूल झोंक सकती हैं और पतियों को इसका पता तक नहीं चलता

कंधा झटकना बॉडी लैंग्वेज का एक अच्छा उदाहरण है इसे यह पता चलता है कि कोई व्यक्ति आपके द्वारा समझाइए जा रही बात नहीं समझ पा रहा है यह एक सटीक मुद्रा है जिसके तीन पार्ट होते हैं जिसमें खुली हुई हथेलियां झुके हुए कंधे और उठी हुई भृकुटी।

ज्यादातर जानवरों के शरीर के चारों तरफ निश्चित वायु क्षेत्र होता है जिसे वह अपना व्यक्तिगत क्षेत्र मानते हैं।

यह क्षेत्र कितना बड़ा होता है यह मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि यह वह प्राणी कितनी भीड़ भरी परिस्थितियों में बड़ा हुआ है अफ्रीका के दूरस्थ जंगल में बड़े सर की क्षेत्रीय वायु सीमा 50 किलोमीटर या इससे भी अधिक हो सकती है जो उसे क्षेत्र के शेरों की जनसंख्या के घनत्व पर निर्भर करती है यह शेर अपनी क्षेत्रीय सीमाओं पर अपना मल मूत्र त्याग कर उन्हें रेखांकित करता है दूसरी तरफ यदि किसी शहर को कैद करके उसे अन्य जानवरों या दूसरे शेरों के साथ भीड़ भरे माहौल में रखा जाए तो उसके व्यक्तिगत क्षेत्र की परिधि केवल कुछ मीटर की होगी.Body Language

हथेली की तीन प्रमुख मुद्राएं होती है ,वह स्थिति जिसमें हथेली ऊपर की तरफ हो ,वह स्थिति जिसमें हथेली नीचे की तरफ हो और वह स्थिति जिसमें हथेली बंद हो तथा उंगली तनी हो । इन तीन स्थितियों में इस को इस उदाहरण द्वारा समझाया  जा सकता है, मान लें की आप किसी को एक पैकेट उठाकर इस कमरे में दूसरी जगह पर ले जाने के लिए कहते हैं, हम मान लेते हैं कि आपने आवाज की एक सी टोन का  इस्तेमाल की है,आपके शब्द एक से हैं ,और आपके चेहरे के भाव भी नहीं बदलते हैं ,आप केवल अपनी हथेलियां की स्थिति में परिवर्तन करते हैं। अगर आपकी हथेली ऊपर की तरफ है ,तो यह स्थिति अधीनता दर्शाने वाली होती है। जो की एक भयहीन मुद्रा है जिससे हमे सड़क  के भिखारी की प्रार्थना की मुद्रा याद आ जाती है। इस मुद्रा के साथ जिस आदमी से पैकेट उठाने के लिए कहा जाएगा वह यह नहीं सोचेगा कि इस आग्रह में उस पर कोई दबाव डाला जा रहा है ,और सामान्य सुपीरियर या अधीनस्थ स्थिति में वह इस आग्रह में धमकी का अनुभव नहीं करेगा।Body Language

 जब हथेली नीचे की तरफ मुड़ी होती है ,तो आपको तत्काल अधिकार मिल जाता है, जिस आदमी से अपने आग्रह किया है उसे यह लगेगा कि पैकेट उठाने के लिए उसे आदेश दिया गया है और वह आपके प्रति विरोध रख सकता है । जो आपके और उसके आपसी संबंधों पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए अगर वह आदमी आपके ही बराबरी के स्टेटस का सहकर्मी है ,तो वह आपकी हथेली नीचे की मुद्रा के साथ किए गए आग्रह  को अस्वीकार कर सकता है।

हाथ मिलाना गुफा मानव युग का अवशेष है जब भी गुफा मानव मिलते थे वह अपने हाथ आगे करके और हथेलियां ऊपर करके यह दिखाते थे ,कि उन्होंने कोई भी हथियार नहीं पकड़ा है  और नहीं छुपाया है यह हवा में हथेलियां रखने का संकेत सदियों तक संशोधित हुआ है और उठी हुई हथेली या दिल पर रखी हथेली ऐसे बहुत से संकेत हैं जो आज बदल गए हैं।

अंगूठे सुप्रिया रीति दर्शाते हैं और यह ज्यादा साफ तब दिखाते हैं जब कोई आदमी विरोधाभासी शाब्दिक संदेश देता है।

जब श्रोता अपने सर को सहारा देने के लिए अपने हाथ का इस्तेमाल करने लगता है तो यह एक संकेत है कि वह बोर हो चुका है और हाथ का सहारा इसलिए जरूरी है ताकि सर को सोने से रोका जा सके जिस हद तक उसकी बाहों और हाथ उसके सर को सहारा देते हैं उसे उसकी बोरियत की सीमा ज्ञात होती है बहुत ज्यादा बोरियत और रूचि का पूरी तरह से अभाव तब दिखता है जब सर को पूरी तरह से हाथों का सहारा दिया जाए।Body Language

टेबल पर लगातार उंगली बजाना या पर से फर्श को बार-बार तक-तक आना भी कई व्यावसायिक वक्ताओं द्वारा बोरियत के संकेत माने जाते हैं परंतु यह वास्तव में अधीरता के संकेत है।

किसी अप्रिय स्थिति से छुपाने के लिए हम अपनी बहन सीने के आर पार बांध लेते हैं। जब आप आमने-सामने की मुलाकात में वह बढ़ने की मुद्रा को देखें तो यह समझने की आपके किसी विचार से सामने वाला समत है इसलिए अब अपनी बहस को इस दिशा में आगे ले जाना बेकार है।Body Language

हालांकि सामने वाला आपसे शाब्दिक सहमति दर्शा रहा है।Body Language

जब सर एक दिशा में झुक जाता है ,तो इसका मतलब है कि रुचि जाग गई है। चार्ल्स डार्विन ने यह पाया कि जब किसी चीज में इंसानों या जानवरों की रुचि जाग जाती है तो वह अपने सर को एक तरफ तिरछा कर लेते हैं ।अगर आप कोई सेल्स स्पीच दे रहे हैं या भाषण दे रहे हैं या फिर स्कूल में पढ़ा रहे हैं तब आप देखें कि आपका क्लाइंट का सर कैसा है ,अगर उनका सर तिरछा हो गया है और वह आगे की तरफ झुक गए हैं। तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपकी बात उन तक पहुंच रही है, किसी आकर्षक पुरुष में रुचि दिखाने के लिए भी महिलाएं सिर की इस स्थिति का इस्तेमाल करती है। जब दूसरे लोग आपस में बात कर रहे है, तो आपको सिर्फ अपने सर को तिरछा करने और सहमति में सिर हिलाने की जरूरत है और इससे वे लोग आपके प्रति ज्यादा दोस्ताना हो जाएंगे।Body Language

जब आप किसी दूसरे आदमी से आंख से आंख मिलाकर बात करते हैं तभी संप्रेषण का असली आधार स्थापित हो पता है कुछ लोगों से बात करते समय हम पूरी तरह आराम दे स्थिति में होते हैं जबकि दूसरे लोग हमें असहजत आशाए कर देते हैं और कुछ तो भरोसे के काबिल ही नहीं लगते हैं ऐसा हमें खासकर तब लगता है जब सामने वाला हमसे नज़रे नहीं मिलता या बहुत कम समय के लिए मिलता है अगर कोई आदमी बेईमानी कर रहा है या कुछ छुपा रहा है तो उसकी आंखें हमारी आंखों से एक तिहाई से भी कम समय तक मिलेगी दूसरी तरफ जब किसी आदमी की नजर आपकी तरह से दो तिहाई से भी ज्यादा समय तक मिलती है तो इसके दो मतलब हो सकते हैं या तो उसकी निगाह में आप बहुत आकर्षक या रोचक हैं जिस मामले में निगाह के साथ फैली हुई पुतलियां भी नजर आएगी या फिर उसका रवैया शत्रुता पूर्ण है और वह आपको शाब्दिक चुनौती दे रहा है जिस मामले में पुतलियां सिकुड़ी होगी।Body Language

पुरुषों की अनुपस्थिति में किसी महिला के pai आमतौर पर जितने खुले होते हैं पसंदीदा पुरुष के सामने होने पर महिला के दोनों पैर के बीच उसे ज्यादा चौड़े हो जाती है चाहे वह महिला बैठी हो या खड़ी हो ऐसा जरूर होता है।Body Language

किसी भी आदमी को परेशान करने का एक आसान तरीका है बिना इसकी इजाजत लिए उसके अधिकार की वस्तुओं से टिकना उन पर बैठना या उनका उपयोग करना। दूसरे आदमी के क्षेत्र के अतिक्रमण या उसके स्वामित्व की वस्तुओं की अतिक्रमण के उदाहरण है उसकी डेस्क पर बैठ जाना या बिना उससे पूछे उसकी कर ले जाना।Body Language

Read More:

Home PageClick Here
Face bookClick Here
InstagramClick Here

Leave a Comment

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.