Slugs Horror: जब अमेरिका के एक घर में एक आदमी को कुछ ऐसा ही सामना करना पड़ा। यह काफी डरावना था। इसके परिणाम देखकर ही शरीर के रोए खड़े हो जाते हैं।
वेलकम बैक
आज मैं आपको slugs की कुछ अनोखी और अनसुनी कहानी सुनाने वाला हूं, तो आप तैयार हो जाइए, अपने हर्ट को चादर से ढक लीजिए, क्योंकि यह जोरों से धड़कने वाला है।
आपका स्वागत करते हैं, Classic Yado Ke Jharokhen में
SLUGS Horror:दोस्तों, क्या होगा यदि सुबह उठकर जब आप ब्रश करने जा रहे हैं और ब्रश निकालने के बाद जब आप नल को खोलते हैं, तभी उस नल से पानी की बजाय slugs बाहर निकलने लगे, और वह भी विशाल, ह्यूज, बड़े-बड़े दांतों वाला slugs और आपका काम तमाम कर दे.
कहानी के facts
1.slugs का खून नीला होता है लेकिन आपको पता है कि हम लोगों का शरीर लाल रंग के ब्लड से भरा होता है साथ ही slugs के ब्लड में से ऑक्सीजन पकड़ने वाला पिगमेंट कॉपर होता है जबकि हम लोगों में यह आयरन होता है जिसे हीमोग्लोबिन कहते हैं ।
2. कुछ slugs मांसाहारी होते हैं यहां तक की नरभक्षी भी होते हैं
3. slugs अपने सर से मल त्याग करते हैं यानी लैट्रिन करते हैं, यह अपने सिर के किनारे से लैट्रिन करते हैं
4 slugs हमारे एनवायरनमेंट के लिए अच्छे होते हैं यह रीसाइकलिंग करते हैं और एनवायरमेंट को बैलेंस रखते हैं साथ ही इसे शुद्ध भी रखते हैं।
स्टोरी Begin पार्ट 3
तो अब slugs की कहानी शुरू होती है new york शहर के एक पुराने से घर में, जहां एक बूढ़ा आदमी अपने कुत्ते के साथ रहता था। एक रात वह शराब पीकर अपने कुत्ते के साथ घर लौटा। घर के अंदर वह आराम करने लगा। खाना खाने के बाद वह अपने बेसमेंट में कुछ फेकता है। लेकिन उसे यह पता नहीं है यहां flesh ईटिंग slugs का जमावड़ा है। वह उसे रात सो जाता है और उसे रात उसका क्या हश्र होता है आप सोच नहीं सकते हैं। SLUGS Horror
मिड स्टोरी
दूसरी कहानी एक फूल बेचने वाली माली का है, उसकी दुकान में तरह-तरह के फूल, बगीचे के लिए पौधे सजावट के लिए फूल, या फिर सब्जियों के पौधे बिकते थे। वह सभी प्लांट को सलीके से सजा कर रखता था। लेकिन slugs का प्रकोप उसकी दुकान तक पहुंच जाता है। एक बार एक slugs उसके दस्ताने में छेद कर घुस जाता है। जब उस आदमी ने अपना दस्ताना पहना , तब वह उसके हाथ के उंगलियों को काटकर उसके शरीर में घुस गया। दर्द से वह आदमी तड़पने लगा, दर्द अधिक होने के कारण उसे आदमी ने कुल्हाड़ी से अपने हाथ को काट डाला, लेकिन तभी उसकी पत्नी आ जाती है और वहां गैस फटने से धमाका हो जाता है और वहां सभी कुछ जलकर राख हो जाता है।SLUGS Horror
स्टोरी end
एक वैज्ञानिक ने इस slugs का ऑब्जरवेशन माइक्रोस्कोप से किया। इसकी बॉडी स्ट्रक्चर स्टडी किया, इसे ध्यान से स्टडी किया, इसके साथ लैब में एक चूहा को रखा लेकिन वह चूहा पर आक्रमण कर दिया।
उसे वैज्ञानिक ने एक केमिकल टेस्ट करके उसे करने के लिए एक दवाई बनाई। लेकिन उसके सामने चैलेंज था। इस slugs का ओरिजिन कहां है? यानी यह कहां से पनप रहा है।
दो वैज्ञानिक मिलकर इसे ढूंढने निकले और उन्हें यह रास्ता मिला नाले के नीचे बने मैनहोल के नीचे। वहां जाकर उन्होंने सावधानी से पूरी तरह से ऑब्जरवेशन किया। लेकिन इस बीच एक वैज्ञानिक उसे हाल में गिर जाता है। दूसरे उसे बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसे बचा नहीं पाते। SLUGS Horror
अब वह उस केमिकल को बाहर आकार नाले के मेन हॉल में छोड़ देते हैं तभी धमाका होता है और शहर के सभी होल के अंदर सभी slugs का काम तमाम हो जाता है। इस प्रकार से इस विशाल और खतरनाक slugs से मुक्ति मिला ।
लोग क्यों पसंद करते हैं हॉरर स्टोरी सुनना । लोग क्यों पसंद करते हैं काल्पनिक और डरावनी कहानियां सुनना , एडवेंचर जी लोग एडवेंचर चाहते हैं।
दिमाग नई-नई चुनौती खोजना है और एडवेंचर के लिए कुछ नई दुनिया तलाशता है।SLUGS Horror
अगर आप भी इसी तरह की हॉरर स्टोरी सुनना पसंद करते हैं तो चैनल को लाइक करें शेयर करें और सब्सक्राइब करें।
Read More:
- हरा घोड़ा: अकबर और बीरबल की कहानी
- जैसे को तैसा: पंचतंत्र की कहानी|
- Roseday Comics, I Love You 100 % Baby!
Click Here |
Summary:
SLUGS: दोस्तों, क्या होगा यदि सुबह उठकर जब आप ब्रश करने जा रहे हैं और ब्रश निकालने के बाद जब आप नल को खोलते हैं, तभी उस नल से पानी की बजाय slugs बाहर निकलने लगे, और वह भी विशाल, ह्यूज, बड़े-बड़े दांतों वाला slugs और आपका काम तमाम कर दे.SLUGS Horror